ऐसा जघन्य अपराध जिसकी जितनी निंदा की जाय उतना कम है । मेरी आखों से आंसू निकल आते हैं जब मै इस घटना के बारे में सोचता हूँ । एक ऐसी घटना जो इंसानियत को शर्मसार कर रही है वो भी कुछ एक दरिंदों की वजह से । हृदय बहुत दुखी है यह सोच कर की क्या कोई इंसान ऐसा कर सकता है ? ऐसे दरिंदो को इंसान कहना भी उचित नहीं है । न ही इन्हें इंसानों के साथ रहने का हक मिलना चाहिए । क्यों फ़ास्ट ट्रैक और क्यों कोर्ट ? सारेआम फांसी क्यों नहीं? इन्हें तो ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए कि इनकी रूह भी ऐसा जघन्य अपराध करने की कोशिश न करे ।
मै तो भगवन से यही प्रार्थना कर रहा हूँ की जल्द से जल्द उस लड़की को स्वस्थ कर दे और उसे इतनी शक्ति प्रदान करे कि वो एक सामान्य जीवन जी सके । और फिर से पुरुष जाति पर विश्वास कर सके ।
GOD BLESS HER